Uttar Pradesh: इटावा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के द्वारा लखनऊ में कार्यकर्ता की हुई मौत के मामले में कैंडल मार्च निकाला गया. जहां कांग्रेसियों ने कार्यकर्ता की मौत पर सरकार पर निशाना साधने का काम किया.
सरकार की वजह से कार्यकर्ता की हुई मौत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में कांग्रेस पार्टी की तरफ से विधानसभा घेराव के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ता की मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया था. जिसको लेकर गुरुवार को देर शाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर शास्त्री चौराहे पर पहुंचे. जहां पर उनके द्वारा कैंडल मार्च निकाला क्या तो वही शांतिपूर्ण तरीके से कार्यकर्ता को नम आँखों से श्रद्धांजलि देने का काम किया गया.
वहीं कार्यकर्ताओं का कहना है कि, उत्तर प्रदेश में तानाशाही सरकार चल रही है, जिसकी वजह से हमारे एक कार्यकर्ता की विधानसभा घेराव के दौरान प्रशासन की लापरवाही की चलते मौत हो गई थी. जिसको लेकर हम लोगों की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया और कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि दी गई.