बलिया: कर्नल सोफिया के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने वाले मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार में मंत्री विजय शाह के खोलाफ़ कांग्रेसियों ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया. भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में अमर्यादित व अशोभनीय बयान के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश के भाजपा मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया.
जिला कांग्रेस की मिट्टी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने बताया कि एक तरफ हमारी बहन कर्नल सोफिया अपनी जान की परवाह न करते हुए दुश्मनों के आतंकवादी अड्डे पर हमले किए तथा उनके अड्डों को नेस्तनाबूद किया वहीं भाजपा के मंत्री सेना का मनोबल गिराने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं एक तरफ भाजपा के मंत्री का बयान सुन लीजिए और दूसरी तरफ बलिया में एक वीडियो चल रहा है बड़ी जोर से उसके बारे में भी आप लोग संज्ञान लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के चरित्र को आसानी से समझ सकते हैं.
कहा कांग्रेस पार्टी कभी सेना का अपमान नहीं सह सकती है हम भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से उसे मंत्री की बर्खास्तगी की मांग करतें है. प्रदेश सचिन मसूद अंसारी ने कहा कि कर्नल सोफिया के परिवार का भारतीय सेना में कई दशक का रिश्ता है। भाजपा मंत्री बहन सोफिया को अपनी बहन, भारत की बेटी कहने पर शर्म आती है यह भाजपा के लोग हमेशा भारतीय मुस्लिम समाज को अपमानित करने का काम करते हैं.
भारत का कोई भी मुस्लिम सेनानी हो या देश पर जान निछावर करने वाले मुस्लिम का कभी भी सम्मान नहीं दिया ऐसे मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इस अवसर पर सत्य प्रकाश, मुन्ना उपाध्याय, शुशील श्रीवास्तव, राजेन्द्र चौधरी, रामेश्वर तिवारी, विजीयानन्द पाण्डेय, उषा सिंह, जैनेन्द्र पांडेय मिन्टू, संतोष चौबे, सागर सिंह राहुल, विर वहादुर सिंह, अवधेश ठाकुर, शंकर शरण, आरिफ खान, अरुण श्रीवास्तव, अबुल फैज़, यस मिश्रा, बंटी, आकाश राम, अशोक कुमार मिश्रा, प्रेमशंकर तिवारी, वैभव श्रीवास्तव, शशिकांत मिश्रा, दिलीप गौतम आदि कांग्रेसी मौजूद रहे.