Vayam Bharat

सहारनपुर में फिर हुई रेल पलटने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का गेट, गेटमैन की सतर्कता से टला हादसा

सहारनपुर के टपरी-हरिद्वार सिंगल लाइन पर मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कुछ शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट रख दिया था, जिसे समय रहते गेटमैन नवीन कुमार ने देख लिया और अपनी सतर्कता से ट्रेन को रोककर दर्जनों यात्रियों की जान बचा ली.

Advertisement

गेटमैन नवीन कुमार अपनी ड्यूटी पर थे, जब उन्होंने रेलवे ट्रैक से तेज आवाज सुनी. बाहर जाकर देखने पर उन्होंने देखा कि ट्रैक पर एक भारी लोहे का गेट रखा हुआ है. उन्होंने इसे हटाने की कोशिश की, लेकिन भारी होने के कारण वह सफल नहीं हो सके.

रेलवे ट्रैक पर रखा लोहे का भारी गेट

इस दौरान आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14089) ट्रैक पर आ रही थी. गेटमैन ने तुरंत रेड लाइट दिखाकर ट्रेन को रुकवाया. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को सुरक्षित रोक लिया. लोको पायलट और अन्य कर्मचारियों की मदद से ट्रैक से गेट हटाया गया. इस घटना के कारण ट्रेन लगभग 15 मिनट की देरी से रवाना हुई.

गेटमैन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

घटना की सूचना मिलते ही सहारनपुर जीआरपी और शामली आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं. पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीओ जीआरपी आशुतोष ओझा ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्व की करतूत है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने का निर्णय लिया है. गेटमैन नवीन कुमार की सतर्कता की हर तरफ से प्रशंसा हो रही है, जिसकी वजह से दर्जनों यात्रियों की जान बच सकी.

Advertisements