उत्तर प्रदेश: सिपाही की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तैनात एक सिपाही अपने घर उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र में गया था जहां पर सिपाही का शव संदिग्ध अवस्था में खेत में पड़ा मिला। मृतक की पहचान वेदप्रकाश पाल के रूप में हुई है, जो माखी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव का निवासी था और वर्तमान में बहराइच जिले में तैनात था. पुलिस के अनुसार मृतक सिपाही ने गुरुवार की शाम अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी की थी और रात में वहीं सो गए थे, सुबह खेत में सिपाही का शव पड़ा पाया गया है. सिपाही ने साथ में पार्टी करने वाले दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. घटना माखी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, वेदप्रकाश का शव दुकान के बगल में स्थित एक खेत में पड़ा मिला, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने वेदप्रकाश की हत्या की आशंका जताई है.

पुलिस ने दो दोस्तों को लिया हिरासत में, जांच जारी

उन्नाव एसपी दीपक भूकर ने जानकारी दी कि सिपाही और उसके तीन दोस्तों ने बीती रात साथ में पार्टी की थी। सुबह वेदप्रकाश का शव खेत में मिला, जो दुकान के पास था। पुलिस ने दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है.

गांव में पसरा मातम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इस घटना से गांव में शोक का माहौल है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा.

Advertisements