Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: फतेहपुर पहुंची संवैधानिक अधिकार यात्रा, मंत्री संजय निषाद बोले-एक हो जाएंगे तो सेफ हो जाएंगे

Uttar Pradesh: निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा मंगलवार को फतेहपुर जिले में पहुंची. यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग डॉ संजय कुमार निषाद भी शामिल रहे. जिले में पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि, पूरे प्रदेश में यह यात्रा इस संदेश के साथ निकाली जा रही है कि मछुआ समुदाय की आबादी अत्यधिक है और समाज की दशा बहुत खराब है. इसे समाज की मुख्य धारा में लाया जाए.

मंगलवार को यात्रा निरीक्षण भवन से प्रारंभ होकर फतेहपुर के ज्वालागंज चौराहा, राधानगर अंदौली पुलिया, गाजीपुर चौराहा, जागेश्वर धाम, असोथर नगर में स्वागत और जनसभा, मैकुवापुर में जनसभा, मनावा, बरेड़ा (अकबरपुर), नरैनी, विजयीपुर, रारी मोड़, किशनपुर मंडी, नागाबाबा स्टेडियम किशनपुर में जनसभा हुई, जिसके बाद नागाबाबा स्टेडियम किशनपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद यात्रा लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगी। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा को वोट डालते-डालते उनकी दशा खराब है.

असोथर नगर पंचायत में जनसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद का मछुआ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिवबरन निषाद उर्फ त्यागी बाबा व बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता भूपेंद्र निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुखराज निषाद, मंडल अध्यक्ष राम महेश निषाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष गौरव सिंह गौतम, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, मंडल महामंत्री रज्जन शुक्ला सहित भाजपाइयों ने माल्यार्पण किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ संजय निषाद ने कहा कि, जिस सिस्टम से लैदरमैन सुरक्षित है, सम्मान प्राप्त कर रहा है, उसी तरह से फिशरमैन भी सुरक्षित रहे और उसे सम्मान मिलना चाहिए, यही मेरी यात्रा का उद्देश्य है, 200 निषाद बाहुल्य सीटें हैं. अपना वोट इकट्ठा करो, टोपी झंडा नारा लगाओ, एक साथ आओ. *”एक हो जाओगे तो सेफ हो जाओगे”.* उन्होंने कहा कि, इनको जगाना, इनको सही बताना, आरक्षण को लूटने वालों का पर्दाफाश करना है. आरक्षण में उनको मिला हुआ हक बताना है, यही उनका मुख्य उद्देश्य है. कहा कि जब से संविधान बना है, तब से अनुसूचित जाति में हैं. बता दें कि, मछुआ समाज के आरक्षण व अन्य लंबित मुद्दों को लेकर मां शाकम्भरी देवी शक्तिपीठ, सहारनपुर से 30 नवंबर 2024 को यात्रा निकाली गई थी.

“संवैधानिक अधिकार यात्रा” प्रदेश के सभी जनपदों की 200 निषाद बाहुल्य विधानसभा होते हुए दिल्ली में समापन करेगी. यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि, निषाद पार्टी का गठन मछुआ समाज के संवैधानिक एससी आरक्षण के मुद्दे को हल करवाते हुए, आरक्षण का लाभ मछुआ समाज को मिल सके.

Advertisements
Advertisement