Uttar Pradesh: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर के परकोटे के अंदर बनाए जा रहे 6 भव्य मंदिरों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है. इनमें शिव, सूर्य, दुर्गा, गणेश, अन्नपूर्णा और हनुमान मंदिर शामिल हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहली बार इन मंदिरों की तस्वीरें जारी की हैं, जिससे राम भक्तों के बीच उत्साह बढ़ गया है.
3 मंदिर बनकर तैयार, बाकी का काम जारी
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, छह में से तीन मंदिरों का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. इनका फिनिशिंग कार्य जारी है. वहीं, शेष तीन मंदिरों का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है और इन्हें जनवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
परकोटे और गुंबद का निर्माण
डॉ. अनिल मिश्रा, ट्रस्ट के सदस्य, ने बताया कि परकोटे और मंदिरों के पिलर, छत और गुंबद का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. गुंबद की बारीकियां और शीश मंदिर का निर्माण कार्य अनुमान के अनुरूप प्रगति कर रहा है.
एक वर्ष पूरा होने पर विशेष समारोह
प्रभु श्रीराम के राम मंदिर में विराजमान होने के एक वर्ष पूरा होने पर, पौष शुक्ल द्वादशी तिथि को विशेष समारोह आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर मंदिर परिसर की भव्यता देखने के लिए देशभर के राम भक्त जुटने की उम्मीद है.
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में यह विकास कार्य अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को और बढ़ा रहा है. ट्रस्ट द्वारा जारी तस्वीरें भक्तों को प्रेरित कर रही हैं और मंदिर निर्माण कार्य को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ा रही हैं.