Vayam Bharat

Uttar Pradesh: मवेशियों से भरा कंटेनर ट्रक से टकराया, चालक की हालत गंभीर

यूपी के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकर नगर हाईवे रोड में एक ट्रक तथा कंटेनर की सीधी
भिड़ंत हो गई. भिड़ंत होते ही ट्रक का चालक नाडुबाज निवासी कोसीकला थाना कोसी जनपद मथुरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

वही कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस फरार कंटेनर चालक की तलाश पर जुटी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर शाम कंटेनर तेज रफ्तार से चौडगरा , घाटमपुर मार्ग से गुजर रहा था. जैसे ही जहानाबाद के अंबेडकर नगर के समीप पहुंचा तो ट्रक तथा कंटेनर में सीधी हो गई, भिड़ंत होते ही सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल चालक अवस्था में ट्रक की स्टीयरिंग से निकाल कर चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें आधा सैकडा़ से अधिक मवेशी भरे थें. थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया की, कंटेनर चालक का चालक मौके से भाग खड़ा हुआ है, तथा कंटेनर में पशुओं को क्रूरता की तरह भर गया है. चालक जिसकी तलाश की जा रही है.

 

 

 

 

Advertisements