इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना चौबिया क्षेत्र में गांव बनी हरदू के पास शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे एक अजीबोगरीब घटना घटी, गोवंश सांडों से भरा एक कंटेनर, जो तेज गति से आगे बढ़ रहा था, अचानक आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद, कंटेनर के चालक और हेल्पर ने घायल होने के बावजूद, कंटेनर को एक्सप्रेसवे की ओवरटेक लाइन में ही छोड़ दिया और एक निगरानी कार में बैठकर फरार हो गए.
राहगीरों ने एक्सप्रेसवे की ओवरटेक लाइन में खड़े क्षतिग्रस्त कंटेनर को देखकर तत्काल यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह को सूचित किया, सूचना मिलते ही सुरक्षा अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जब उन्होंने कंटेनर को खोला तो अंदर का दृश्य देखकर वे हैरान रह गए, कंटेनर में 20 से 22 गोवंश सांड बुरी तरह से ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे, जो लखनऊ की ओर से लाए जा रहे थे। जानवरों की हालत देखकर स्पष्ट था कि उन्हें बेहद क्रूर तरीके से ले जाया जा रहा था.
सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस तुरंत हरकत में आई और कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया, एक्सप्रेसवे की ओवरटेक लाइन में कंटेनर के खड़े होने से यातायात बाधित हो रहा था, इसलिए पुलिस ने क्रेन की मदद से कंटेनर को एक्सप्रेसवे से हटाकर नीचे खड़ा करवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका.
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह और सीओ रामदबन मौर्य को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया। थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक ने बताया कि गोवंशों को तत्काल गोशाला में भेजा जा रहा है, ताकि उन्हें उचित देखभाल मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस गोवंश तस्करों के इस गैंग की तलाश में जुट गई है, जो इन जानवरों को ले जा रहे थे, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और तस्करों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
इस घटना ने एक बार फिर गोवंश तस्करी की समस्या को उजागर किया है, यह एक गंभीर मुद्दा है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और उम्मीद है कि, जल्द ही तस्करों को पकड़कर कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी.