गोंडा: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों ने संख्या घटाने के निर्णय का विरोध करते हुए मुख्य अभियंता को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता (एसई) को सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि 28 अप्रैल को देवीपाटन मंडल कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार गोंडा में मात्र 14 कंप्यूटर ऑपरेटरों को समायोजित करने की बात कही गई है, जबकि वर्तमान में विभाग में 47 ऑपरेटर वर्षों से कार्यरत हैं.
ऑपरेटरों का कहना है कि वे कई वर्षों से विभाग में सेवा दे रहे हैं और इसी आय से उनके परिवार का भरण-पोषण होता है। अचानक संख्या में कटौती किए जाने से उनके सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि इस फैसले से उन्हें मानसिक तनाव हो रहा है, और जीवन यापन कठिन हो जाएगा.
पंकज श्रीवास्तव, सौरभ वर्मा, गुरु प्रसाद और गौरव शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों ने कहा कि वे विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम करते रहे हैं। फिर भी, यदि उन्हें हटाया गया तो यह न केवल आर्थिक संकट लाएगा, बल्कि क्षेत्र में बेरोजगारी भी बढ़ेगी.
संविदा ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वे 15 मई से मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन शुरू करेंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों और जिला प्रशासन की होगी.
इस मौके पर मदन सोनी, विजय शुक्ला, अखिलेश पांडे, रूपेंद्र सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, संजीव कुमार प्रजापति, विकास कुमार, अनिल यादव, आशीष मिश्रा, अजय पांडे, जफर समीर खान, अभिषेक श्रीवास्तव, सानिद अली, रवि सिंह, अजय कुमार यादव, रनदीप सिंह, अनिल सिंह समेत कई अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.