उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित का मामला सामने आया है. आरोप है कि गरीब और असहाय लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. हिंदू महासंघ और राष्ट्रीय गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों की सूचना पर पुलिस पहुंची. इसके बाद धर्म परिवर्तन करा रहे दो पादरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.
Sultanpur, Uttar Pradesh: CO Sultanpur Prashant Singh says, "We received information about attempts at religious conversion by individuals of the Christian faith in Mahuariyan Mohalla of Thana Kotwali Nagar. Upon investigation, the case was found to be true. Two accused, Salvin… pic.twitter.com/KjhZ03Bcl3
— IANS (@ians_india) October 13, 2024
दरअसल, यह मामला नगर कोतवाली के मुहरिया इलाके का है. इस मोहल्ले में एक घर में दर्जनों गरीब, असहाय व दलित महिलाएं इकट्ठी थीं. जहां दो पादरियों द्वारा उन्हें धर्म सभा के माध्यम से संबोधित कर ईसाई धर्म के प्रति प्रेरित किया जा रहा था. इसकी जानकारी जब हिंदू महासंघ व राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों को हुई तो वे मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने दो पादरियों को हिरासत में लिया
इस दौरान जब उन्होंने विरोध किया तो वहां मौजूद लोग आक्रामक होने लगे. इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामला समझा तो वे भी दंग रह गए. फिलहाल पुलिस ने दो पादरियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को उनके पास धार्मिक पुस्तकें व अन्य सामान भी मिला है. वहीं, राष्ट्रीय गौरक्षा समिति के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि यहां गरीब और असहाय लोगों को ईसाई धर्म की ओर प्रेरित कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर थाने के महुआरियान मोहल्ले में सूचना मिली थी कि ईसाई धर्म के कुछ लोग वहां लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की, तो मामला सत्य पाया गया. इस संबंध में दो आरोपियों साल्विन और सैनी को हिरासत में लिया गया है. दोनों वहां ईसाई धर्म का प्रचार कर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे.
ये खबर भी पढ़ें
कब्र खोदी, मौलाना की लाश निकाली, तंत्र-मंत्र किया…. सिर काटकर ले गए 1600 KM दूर