Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में मधुमक्खियों के हमले में बुजुर्ग दंपती एक दिन पूर्व गंभीर रूप से घायल हो गए. घर पर ही दोनों का उपचार कराया. जहां दोनों की मौत हो गई. घटना से घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने परिजन को पहुंचकर ढांढस बधाया है. मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अकोढ़ी मधई का पूरा गांव का है.
जहां गांव निवासी सरजू प्रसाद 70 वर्ष अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी घर के पास नीम के पेड़ में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में किसी पक्षी ने चोंच मार दी. मक्खियां पक्षी के पीछे दौड़ी पक्षी घर के पास बैठे बुजुर्ग की तरफ भागा. जब तक सरजू प्रसाद कुछ समझते, तब तक मधुमक्खियों ने उनको काटना शुरू कर दिया. उनके चिल्लाने पर पत्नी सोनपता देवी 68 वर्ष उनको बचाने दौड़ी. वह अपनी पहनी हुई साड़ी से पति को बचाने की कोशिश करने लगी.
मधुमक्खियों ने उनको भी काट कर घायल कर दिया, आसपास मौजूद लोग बुजुर्ग दंपती को बचाने का साहस नहीं कर सके. दंपती को देर तक मधुमक्खियां काटती रही. इससे दोनों बेहोश हो गए. रात होने पर परिवारीजन ने डॉक्टर को बुलाकर इलाज कराया. लेकिन दोनों की घर पर ही मौत हो गई.