बस्ती: लालगंज थाना क्षेत्र के खैरहटी ग्राम पंचायत के भगवंतपुर में एक युवक नें धारदार हथियार से काट कर उसकी हत्या कर दी, और कमरा बंद कर फरार हो गया, सरकारी दुकान पर चीनी लेकर घर पहुंची युवक की मां जब अपनी पतोहू को खून से लथपथ तड़पते हुए देखा तो गुहार लगायी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी लालगंज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बुधवार की सुबह 9:30 बजे भगवंतपुर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र सीताराम की अपनी पत्नी से कुछ अनबन हो गई जिसके चलते जितेंद्र ने कमरे में ले जाकर पत्नी माया देवी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. युवक की मां ज्ञानमती गांव में सरकारी दुकान से चीनी लेने गई थी वह जब वापस लौटी तो उसने अपनी बहू को तड़पते हुए देखा जिसका गला कटा हुआ था और खून बह रहा था। जानकारी मिलते ही मौके पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और थाना प्रभारी सुनील गौड़, क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे, युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो चुका था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र का विवाह 8 वर्ष पूर्व माया देवी से हुआ था जिससे दो पुत्र राजकुमार 6 वर्ष तथा ऋषभ 4 वर्ष है, युवक की मानसिक स्थिति पिछले 1 साल से ठीक नहीं है, अभी कुछ महीने पहले युवक गांव में ही एक कुएं में कूद गया था। बस्ती पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सिरफिरे युवक की तलाश कर रही है.