Uttar Pradesh: चंदौली और वाराणसी क्राइम ब्रांच पर गंभीर आरोप लगाते हुए आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी उत्तर प्रदेश को शिकायत भेजी है. ठाकुर ने आरोप लगाया है कि, प्रतिबंधित कफ सिरप से लदे दो ट्रकों को 20 लाख रुपए की डील के बाद छोड़ दिया गया. उन्होंने इस मामले में वाराणसी और चंदौली क्राइम ब्रांच की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत के साथ व्हाट्सएप चैटिंग का एक स्क्रीनशॉट भी भेजा है, इस चैट में रिंग रोड स्थित फेंटेसिया वाटर पार्क के पास ट्रकों को रोककर पैसे की मांग की गई थी. स्क्रीनशॉट में चंदौली और वाराणसी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के नाम और तस्करी से जुड़े व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं। ठाकुर का दावा है कि डील तय होने के बाद ट्रकों को छोड़ दिया गया.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि फेंटेसिया वाटर पार्क और आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और संदिग्ध व्यक्तियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर मामले की सत्यता जानी जा सकती है, उन्होंने इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इस मामले में चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा, “क्राइम ब्रांच के प्रभारी पर प्रतिबंधित कफ सिरप के ट्रक छोड़ने के आरोप सामने आए हैं। मामले की जांच की जा रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.”
यह मामला अब प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है, और पुलिस प्रशासन पर निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है.