यूपी में मुरादाबाद (Moradabad) के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में गश्त कर रही एंटी रोमियो स्क्वॉड (anti romeo squad) की महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ की घटना हो गई. मुरादाबाद जिले में 20 दिन के अंदर यह दूसरी घटना है, जब महिलाओं की सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी. हालांकि इस घटना के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने हौसला दिखाते हुए मनचलों को दबोच लिया और थाने ले आईं. इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, महिला सब इंस्पेक्टर ने मूंढापांडे थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि वो अपनी टीम के साथ 17 दिसंबर को सरकारी जीप से गश्त पर निकली थीं. बूजपुर मान और बूजपुर आशा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए वो दलपतपुर की ओर आ रही थीं, तभी बाइक पर सवार एक युवक ने जीप को फॉलो किया.
जीप में महिला पुलिस कर्मियों को देखकर वो बाइक को लहराकर चलाने लगा. इसके साथ ही अन्य महिलाओं को भी अश्लील इशारे करने लगा. आरोपी भद्दे गाने गाने लगा और जीप के नजदीक पहुंचकर महिला पुलिसकर्मियों से कहने लगा कि रोज-रोज कहां जाती हो. इसी के साथ वो छेड़छाड़ करने लगा.
इस दौरान पीछे से कुछ महिलाएं वहां पहुंचीं और आरोपी को घेरने लगीं. इस बीच हड़बड़ाहट और नशे में होने के कारण आरोपी की बाइक गिर गई, इसके बाद महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंचीं.
इस पूरी घटना को लेकर एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि दलपतपुर के थाना मुंडा पांडे में जो MST टीम है, जब टीम अपने क्षेत्र में सरकारी कामों का पूरा कर रही थी, उसी समय टीम के पास एक व्यक्ति आया और बदतमीजी की. टीम के साथ मौजूद महिला पुलिसकर्मी के साथ भी दुर्व्यवहार किया. घटना का संज्ञान लेते हुए मुरादाबाद में मुंडा पांडे थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.