Uttar Pradesh: अमेठी में 25 हजार का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Uttar Pradesh: अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया. अभियुक्त के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है.

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के पिंडारा नहर के पास का है, जहाँ आज सुबह पुलिस संदिग्ध व्यक्तयो और वाहनों की तलाशी कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के रहने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश सुधीर सिंह पुत्र वसिष्ठ सिंह 27 वर्ष रास्ते से गुजरने वाला है, मुख़बिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर सुधीर को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान सुधीर के पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।पुलिस सुधीर को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है.

मामले को लेकर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि 25 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement