Uttar Pradesh: पच्चीस हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार

बरेली: थाना आंवला क्षेत्र में हुई लूट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

घटना का विवरण

नरेंद्रपाल सिंह पुत्र ओमपाल सिंह निवासी भुर्जी टोला नई बस्ती, थाना आंवला ने 23 अगस्त को पुलिस को सूचना दी थी कि 22 अगस्त की रात शिवपुरी सिवाला फैक्ट्री के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर लूटपाट की। लूट में चार पुराने व एक नया मीटर समेत अन्य सामान भी शामिल था। जांच में अभियुक्त राहुल और विशाल पुत्र ताराचंद निवासी शिव मंदिर के पास, ताड़ीखाना रोड, आजमनगर थाना कोतवाली का नाम सामने आया.

पुलिस ने पहले ही अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभियुक्त विशाल की गिरफ्तारी के लिए 16 मार्च को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार

आज सुबह सिरौली पुलिस ने लीलौर झील के पास विशाल को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, आईपीएस अंशिका वर्मा ने बताया कि अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिस पर आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई.

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूरी कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

Advertisements