Uttar Pradesh: खेत में काम करने गए पति पर मगरमच्छ ने किया हमला, संकटमोचन बनी पत्नी…. संघर्ष कर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर खेत में पति और पत्नी काम करने गए थे. इसी दौरान अचानक मगरमच्छ ने पति पर हमला कर दिया पति को बचाने के लिए पत्नी संकट मोचन बन गई और पति की जान संघर्ष कर बचा ली, शोर गुल सुन कर मौके पर ग्रामीण भी पहुंचे और घायल पति को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम नौबना में खेत में निराई कर रहे युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. सैफु पुत्र दशरथ उम्र लगभग 45 वर्ष आज सुबह पत्नी के साथ अपने खेत मे धान की निराई करने गया था. निराई करते समय खेत में छुपे मगरमच्छ ने सैफू पर अचानक हमला कर उसके पैर को जबड़े में दबोच लिया. उसकी पत्नी ने शोर मचाते हुए मगरमच्छ से भिड़ गई. आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह युवक को मगरमच्छ के चंगुल से मुक्त कराया.

गांव निवासी विवेक गुप्ता ने बताया कि सैफू को हम लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया है।और इलाज चल रहा है. वन विभाग को सूचना दे दी गई है.

Advertisements
Advertisement