चंदौली: सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के चारी गांव और आसपास के इलाकों में धान की फसलें इन दिनों सूखने की कगार पर हैं. वजह—पिछले चार दिनों से पंप कैनाल ठप पड़ा है. सिंचाई विभाग की लापरवाही और उदासीन रवैये ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार शिकायत के बावजूद विभाग ने न तो पंप चालू कराया और न ही कोई वैकल्पिक इंतज़ाम किया. किसानों का दर्द है कि अगर जल्द पानी उपलब्ध नहीं हुआ तो पूरे सीजन की मेहनत चौपट हो जाएगी.
इसी बीच किसानों की पीड़ा सुनकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मौके पर पहुँचे। उन्होंने खेतों का निरीक्षण किया और सूखती फसल देखकर अफसरों पर जमकर बरसे। डब्लू ने आरोप लगाया कि ₹34 करोड़ की लागत से बना यह पंप कैनाल भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़कर किसानों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है.
ग़ुस्से में उन्होंने यहां तक कह डाला—“अगर तीन दिन के भीतर पंप चालू नहीं हुआ तो अधिकारियों से चप्पल की भाषा में बात होगी।” पूर्व विधायक का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है। लोग मान रहे हैं कि किसानों की दुर्दशा ने उन्हें भाषा की मर्यादा तक भुला दी.
डब्लू की सख्त चेतावनी के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज़ हो गई है. किसानों को उम्मीद है कि अब दबाव में विभाग हर हाल में पानी की व्यवस्था करेगा और उनकी फसलें बच सकेंगी.