Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: बकायेदारों का कनेक्शन काटना लाइनमैन को पड़ गया मंहगा, दबंगों ने पीटा…

बस्ती: हर्रैया थाना क्षेत्र के परसोड़ा गांव में विद्युत बिल बकाया अधिक होने पर गांव में विद्युत कनेक्शन काटने पहुंचे लाइनमैन को दो युवकों ने कनेक्शन काटने का विरोध करते हुए पिटाई कर दी। जान बचा कर घटना से भगा लाइनमैन थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

जानकारी के अनुसार हर्रैया थाना क्षेत्र के जुढाईपुर गांव निवासी राम तीरथ उर्फ बाके पुत्र श्यामलाल ने हर्रैया पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि, थाना क्षेत्र के परसौड़ा गांव निवासी अरविंद कुमार पुत्र रामबचन विद्युत बकाया अधिक होने पर व उसे जमा नहीं कर रहे थे. आप है कि, बार-बार कहने के बाद यह बिजली बिल जमा नहीं किया तो मंगलवार की शाम विद्युत उपकेंद्र ग्रामीण के जेई के साथ संविदा विद्युत कर्मियों के साथ गांव में बिजली काटने पहुंचे और विद्युत कनेक्शन काटने लगे जिस पर नाराज होकर उक्त गांव निवासी रामदीन पुत्र हीरालाल चौहान अरविंद कुमार पुत्र राम बचन, गाड़ी गलौज करने लगे और मना करने पर संविदा कर्मी शकील अहमद उर्फ लाला निवासी गोभिया थाना हर्रैया को घेर कर उसकी गाली गलौज देते हुए उसकी पिटाई करने लगे किसी तरीके से वह जान बचाकर भाग और घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी मौके से फरार हो गए.

पीड़ित ने शिकायत पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौबे ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुई है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही हैहै.

Advertisements
Advertisement