Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: साइबर ठगों ने किसान का हैक किया फोन, खाते से उड़ाए 73 हजार रुपए

बरेली: जनपद के थाना शाही क्षेत्र में किसान के साथ ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. साइबर ठगो ने किसान का मोबाइल फोन हैक कर उसके बैंक खाते से 73000 हजार रूपए उड़ा लिए पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल और शाही थाना पुलिस से की है.

जानकारी के अनुसार ग्राम बसई थाना शाही तहसील मीरगंज निवासी गिरीश चंद्र पुत्र महेश पाल का बैंक खाता बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा सहोडा में है गिरीश चंद्र रोज के लेनदेन के लिए यूपीआई माध्यम का इस्तेमाल करते हैं. दिनांक 5 सितंबर 2025 साइबर अपराधियों ने गिरीश चंद्र को फोन हैक कर अलग-अलग बार में कुल 73000 निकाल लिए ठगो ने एक नंबर से एक बार और दूसरे नंबर से तीन बार रकम ट्रांसफर की लेकिन किसान की उस नंबर से बातचीत नहीं हो पाई.

घटना से परेशान पीड़ित ने उसी दिन साइबर सेल से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और बाद में थाना शाही भी तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. साथ ही बैंक स्टेटमेंट और साइबर शिकायत की प्रति भी पुलिस को सौंपी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है पुलिस साइबर सेल के माध्यम से ठगो के यूपीआई अकाउंट और मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर रही है.

Advertisements
Advertisement