बरेली: साइबर ठगों के जाल में फंसकर एक युवक ने अपनी मेहनत की कमाई गवा दी. ठगों ने पहले ऑनलाइन जॉब दिलाने का झांसा दिया, फिर धीरे-धीरे चार लाख छह हज़ार रुपए निकाल लिए।पीड़ित युवक ने मामले की एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत की है एसएसपी के आदेश पर थाना बारादरी में साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना बारादरी के संजय नगर निवासी भागीरथ पुत्र गंगाराम ने बताया कि पांच फरवरी उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने खुद को मेघना प्रमोद बताया और ऑनलाइन जॉब का ऑफर दिया नौकरी पाने के लिए भागीरथ से ऑनलाइन फॉर्म भरवारा गया जिसमें उनका नाम जन्म तिथि और निजी जानकारी ली गई. इसके बाद उसपर एक वेबसाइट का लिंक भेजा गया कमीशन देने का वादा किया गया शुरुआती टास्क पूरा करने पर उसे कुछ पैसे मिले जिससे उसे भरोसा हो गया ।अगले दिन उसे फिर से टास्क दिया गया जिसमें दस हज़ार का रिचार्ज करवाने में कहा गया जिसके बाद उसके साथ ठगों ने ठगी कर ली.
भागीरथ ने बताया कि इस पूरी ठगी में उसने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से उधार लेकर पैसा जमा कर दिया अब वह मानसिक रूप से काफी परेशान है उसने अपने मोबाइल पर आए नंबरों को पुलिस को सौंप कर उनकी जांच करवाने की मांग की है पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर सेल को जांच सौंपी है.