Uttar Pradesh: विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. इस दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि मतदाताओं को बंदूक की नोक पर रोकने का काम किया गया.
दो सीटों पर दौड़ सकी साइकिल
इटावा में समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अबकी बार जनता ने उनका खूब प्यार दिया लेकिन वह केवल दो सीटों पर ही जीत हासिल कर पाए, उन्होंने आगे बताया कि इसकी वजह यह है कि मतदान के दिन आप लोगों ने देखा होगा कि किस तरीके से पुलिस बंदूक की नोक पर मतदाताओं को वोट नहीं डालने दे रही थी, यहां पुलिस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश में नंगा नाच, नाच रहे थे, अगर वोट ईमानदारी के साथ पढ़ता तो आज समाजवादी पार्टी की अधिक सीटें होती.
5 सीटों पर जीत का था अनुमान
डिंपल यादव ने कहा कि हम लोगों को अनुमान था की पांच सीटों पर हम लोग जीत हासिल करेंगे, लेकिन यहां प्रशासन और बीजेपी की मिलीभगत की वजह से समाजवादी पार्टी को इसका नुकसान हुआ, समाजवादी पार्टी के खाते में कानपुर के शीशामऊ से एक सीट सामने आई है तो, वहीं दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव का गढ़ कहीं जाने वाली करहल विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव ने जीत हासिल की.
वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी कहे जाने पर डिंपल यादव ने कहा कि, मैं तो यही सरकार से मांग करती हूं कि, आप जाति जनगणना कर दीजिए, जिन लोगों को नौकरियां नहीं मिली है उनको नौकरियां देने का काम करें. आज देश में बेरोजगारी तेजी के साथ बढ़ रही है और महंगाई भी तेजी के साथ बड़ी है.सरकार को इन बातों पर ध्यान देना चाहिए.