Uttar Pradesh: रुदौली में दलित युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या: रुदौली कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता ने गैर धर्म के युवक मोहम्मद फैजल पर आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पीड़िता के अनुसार, वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी. इसी दौरान आरोपी आया और उसका मुंह कपड़े से दबाकर पास के गन्ने के खेत में खींच ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। किसी तरह घर लौटकर युवती ने पूरी घटना अपनी मां को बताई.


पीड़िता की मां का आरोप है कि घटना की जानकारी लेकर जब वे थाने पहुंचीं तो पुलिस ने पूरी रात उन्हें बैठाए रखा और कार्रवाई में देर की.

रविवार को मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली प्रभारी संजय कुमार मौर्य ने बताया कि, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement