बरेली प्रेम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली दानिया खान जो इसी साल फरवरी में अचानक घर छोड़कर सोशल मीडिया पर राधा के नाम से चर्चित हो गई थी 6 महीने बाद बरेली लौटी तो एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार दानिया ने सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं उसका कहना है की सौतेली मां ने उसे एक लड़के के साथ रिश्ते में फसाया और फिर पैसों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
दानिया का कहना है मैंने हर्षित यादव से शादी नहीं की है न ही धर्म परिवर्तन किया है हम केवल वृंदावन में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।आरोप है कि सौतेली मां ने पहले हर्षित से दोस्ती के लिए उकसाया फिर पैसों की मांग करते हुए ब्लैकमेल किया.
फरवरी में मचा था हंगामा
5 फरवरी 2025 की रात 8:00 बजे दानिया घर से लापता हो गई थी अगले दिन पिता सुहेनं रजा ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी इस बीच दानिया का इंस्टाग्राम पर वीडियो आया जिसमें उसने खुद को बालिग बताते वह कहा मेरा अपहरण नहीं हुआ है मैं अपनी मर्जी से हर्षित के साथ आई हूं उस समय दानिया ने खुद का राधा नाम बताते हुए कहा था कि उसने सनातन धर्म अपना लिया है और मंदिर में शादी कर ली है वीडियो में वह सिंदूर और तिलक लगाए नजर आ रही थी फरवरी में दानिया ने अपने माता-पिता को निर्दोष बताते हुए कहा था मेरी परवरिश अच्छी हुई है गलती मेरी है माता-पिता को दोष न दें और उसने आलोचकों को नसीहत दी थी. उसने अपनी सौतेली मां पर भी पुराने आप लगाए है.