Uttar Pradesh: “मिशन सिंदूर की जीत पर बेटियों का सलाम, अयोध्या में निकली तिरंगा यात्रा खास”

अयोध्या: भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ “मिशन सिंदूर” को मिली ऐतिहासिक सफलता के बाद पूरे देश में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ पड़ी है. देश के कोने-कोने में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिनमें आम जनता से लेकर छात्र-छात्राएं तक बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को अयोध्या की पावन नगरी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स ने एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली, जो पूरे शहर में देशभक्ति का संदेश देती नजर आई.

Advertisement

यह यात्रा कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर ऐतिहासिक रिकाबगंज, चौक और फतेहगंज क्षेत्रों से होते हुए वापस कॉलेज लौट आई. पूरे मार्ग में कैडेट्स ने देशभक्ति के नारे लगाए और हाथों में तिरंगा लहराते हुए लोगों को भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान की याद दिलाई. रास्ते भर स्थानीय नागरिकों ने भी तालियों और पुष्प वर्षा से इन देशभक्त कैडेट्स का स्वागत किया.

इस अवसर पर एनसीसी की प्रभारी लेफ्टिनेंट आभा मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “भारतीय सेना ने ‘मिशन सिंदूर’ के माध्यम से जो पराक्रम दिखाया है, वह देश के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है. हमारे कैडेट्स सेना के शौर्य को सलाम करते हैं और यह तिरंगा यात्रा हमारी भावनाओं की अभिव्यक्ति है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारी कैडेट्स सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि अनुशासन, राष्ट्रसेवा और देशभक्ति में भी अग्रणी हैं. आज की यह यात्रा उन वीर सैनिकों के सम्मान में है जो सीमाओं पर हमारे लिए जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा कर रहे हैं. हम उनके साहस और समर्पण को सलाम करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि वे सदैव देश की रक्षा में ऐसे ही डटे रहें.”

तिरंगा यात्रा में शामिल छात्राओं ने भी अपने उत्साह और गर्व को शब्दों में व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और वे भविष्य में सेना या अन्य राष्ट्रसेवा के क्षेत्रों में योगदान देना चाहती हैं.

यात्रा के अंत में कॉलेज परिसर में एक लघु समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई और शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

यह तिरंगा यात्रा अयोध्या की जनता के लिए न सिर्फ एक दृश्य प्रदर्शन थी, बल्कि यह भारत के वीर सपूतों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक भी बन गई. मिशन सिंदूर की सफलता ने जहां देश को गर्व से भर दिया है, वहीं इस यात्रा ने यह साबित कर दिया कि युवा पीढ़ी भी देश की रक्षा और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर है.

Advertisements