उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के शिवपुर-इमामगंज हाईवे पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. डंपर से आमने-सामने हुई भिड़ंत में डीसीएम सड़क किनारे जा रहीं सावित्री देवी (56) के ऊपर पलट गया. हादसे में सावित्री गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिला अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन कर आवागमन रोक दिया. पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कराया.
लौकिहा गांव निवासी सावित्री देवी शाम खेत से घास लेकर घर लौट रही थीं. बाबा मंदिर के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर और डीसीएम की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम का संतुलन बिगड़ा और वह सावित्री देवी पर पलट गया.
आसपास मौजूद लोगों ने सावित्री देवी को किसी तरह डीसीएम के नीचे से निकालकर सीएचसी शिवपुर पहुंचाया, वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंदिर में मौजूद बाबा ने डीसीएम चालक को इमामगंज में पकड़ लिया था, लेकिन आरोप है कि वहीं मौजूद एक बिरयानी विक्रेता ने चालक को भगा दिया. इससे नाराज ग्रामीण इमामगंज में हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे.
पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया, खैरीघाट थाना के प्रभारी निरीक्षक राशिद अली ने बताया कि प्रदर्शनकर रहे लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत करवा दिया गया है. चालक की तलाश की जा रही है.