Uttar Pradesh: डीडीयू जीआरपी ने 20 लाख के 61 मोबाइल के साथ शातिर चोर को दबोचा

चंदौली: डीडीयू जीआरपी ने चेकिंग अभियान के दौरान मोबाइल चोरी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी साजन शेख को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 61 महंगे ब्रांडेड मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है.

पुलिस के अनुसार, साजन लंबे समय से ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल फोन चुराने में सक्रिय था। बरामद मोबाइलों में आईफोन, सैमसंग, वनप्लस, वीवो और ओप्पो जैसे प्रीमियम ब्रांड शामिल हैं। इनमें से तीन आईफोन हांगकांग निर्मित हैं.

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वाराणसी और डीडीयू जीआरपी में पहले से कई मामले दर्ज हैं. यह गिरफ्तारी यात्रियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद किए गए विशेष जांच अभियान का नतीजा है.

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा सके. इस सफलता से रेलवे क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल चोरी पर अंकुश लगाने की उम्मीद है.

Advertisements
Advertisement