Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: आम के पेड़ से लटका मिला शव, युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी

अमेठी जिले थाना मुंशीगंज अंतर्गत शिवगंज गांव में एक 18 वर्षीय युवक का शव आम के बाग में पेड़ से लटका मिला. युवक की पहचान चंद्रिका के रूप में हुई है, जो गांव का ही निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए.

स्थानीय लोगों द्वारा शव को लटकता हुआ देखे जाने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर परतोष चौकी प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक चंद्रिका मानसिक रूप से परेशान था और अविवाहित था. हालांकि, घटना को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिससे मामले में संदेह और गहराता जा रहा है.

मुंशीगंज थाना अध्यक्ष शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

Advertisements
Advertisement