Uttar Pradesh: श्रावस्ती में साड़ी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के परिसिया राजा निवासी एक विवाहिता का शव उसी के कमरे में छत के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला. सूचना पर पहुंची लक्ष्मणपुर चौकी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बलरामपुर जिले के घामाचोरी निवासी जगदंबा ने अपनी पुत्री सुनीता (22) का विवाह तीन वर्ष पूर्व भिनगा के परसियाराजा गांव निवासी प्रदीप कुमार से किया था. वर्तमान में प्रदीप दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है.

Advertisement

परिवार के लोग काम करने खेत गए थे. घर पर सुनीता अकेली थी. दोपहर में जब परिवार के लोग वापस आए तो सुनीता के कमरे का दरवाजा बंद था बुलाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो निरहू ने दरवाजा तोड़ा. अंदर देखा कि सुनीता का शव साड़ी के फंदे के सहारे छत के कुंडे से लटक रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे लक्ष्मणपुर चौकी प्रभारी गुरुसेन सिंह ने परिजनों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतरवाया.

प्रभारी निरीक्षक भिनगा भानु प्रताप सिंह का कहना है कि, तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी. वही विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisements