उत्तर प्रदेश: शनिवार सुबह बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब ठिरिया निजावत खां के जंगल में एक युवक का शव चकरोड पर पड़ा मिला. मृत युवक की पहचान मोहनपुर निवासी कादिर के रूप में हुई है, शव के पास जहरीली दवा की खाली शीशी मिलने से मामले को संदिग्ध मानते हुए परिजनों ने आरोप लगाया है कि, कादिर की हत्या की गई है.
शनिवार सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने देखा शव, मौके पर जमा हुई भीड़
शनिवार 26 अप्रैल की सुबह करीब छह बजे गांव के लोग जब अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें जंगल के पास चकरोड पर एक युवक की लाश दिखाई दी. वहीं कुछ दूरी पर कादिर की बाइक भी खड़ी थी. लाश के पास जहरीली दवा की खाली शीशी मिलने से लोग सन्न रह गए, जैसे ही सूचना फैली, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
कुछ ही देर में मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की पहचान मोहनपुर निवासी कादिर के रूप में की। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, दोस्तों पर लगाया गंभीर आरोप
परिजनों का कहना है कि शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे कादिर को उसके कुछ दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। रातभर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी.
शनिवार सुबह जब शव जंगल में मिला, तब परिजनों का आरोप सामने आया कि कादिर की साजिशन हत्या की गई है, आरोप है कि दोस्तों ने उसे घर से बुलाया, फिर जंगल में ले जाकर जहर पिलाकर मार डाला. हालांकि, अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है.
मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड, जांच में जुटी टीम
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव, कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार और नकटिया चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया और मृतक के परिवार से जानकारी जुटाई.
पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया, लेकिन भारी भीड़ के कारण कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कादिर के दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं.
पुलिस की प्राथमिक जांच जारी, परिजनों को न्याय की उम्मीद
कादिर की मौत को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में भी भय और गुस्से का माहौल है। परिजन घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.