बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र के खतमसराय गांव के नेशनल हाईवे पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान देवरिया रुद्रपुर निवासी 35 वर्षीय सनी यादव के रूप में हुई है.
शनि अयोध्या से अपने घर वापस लौट रहा था. खततमसराय में उसकी मृत्यु के कारण की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। सूत्रों के अनुसार मृतक के साथ किसी अप्रिय घटना की आशंका है.
पुलिस ने को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस यह पता लगाने में छुट्टी है कि सनी यादव खतमसराय कैसे पहुंचा और उसकी मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई. इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है.