Uttar Pradesh: बिजनौर के चांदपुर में मुस्कान पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहचंदन में एक युवती मुस्कान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना 16 तारीख की रात की है, जब पीड़ित नासिर के घर एक युवक चोरी के इरादे से छत के रास्ते घर में घुस आया. उस समय नासिर के साढ़ू की बेटी मुस्कान घर में सो रही थी. जैसे ही मुस्कान पानी पीने के लिए उठी, आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद पीड़ित नासिर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है, जिससे पीड़ित परिवार डरा हुआ है.

पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की है। फुटेज में आरोपी युवक घटना के बाद गली में भागते हुए दिखाई दे रहा है। सीसीटीवी फुटेज में युवक अपना चेहरा कपड़ों से छुपाता नजर आ रहा है। पीड़ित नासिर ने भी पुष्टि की है कि वीडियो में कैद युवक वही आरोपी है.

पुलिस अब पड़ोस के अन्य कैमरे खंगालकर आरोपी की पहचान और ठिकाने का पता लगाने में जुटी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होता, वे भय में जीने को मजबूर हैं.

Advertisements