Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जेल में फौजी हत्याकांड के दोषी 76 वर्षीय सत्यनारायन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सत्यनारायन को करीब साढ़े तीन साल पहले फौजी अजय प्रताप सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.जेल प्रशासन के अनुसार, शनिवार सत्यनारायन की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. तुरंत उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह मामला वर्ष 2009 का है, जब कोतवाली नगर के रामनगर कोर्ट में फौजी अजय प्रताप सिंह की हत्या कर दी गई थी. लंबी सुनवाई के बाद 30 सितंबर 2021 को अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश प्रथम ने सत्यनारायन को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा के साथ एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया था. मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और शव को देखकर रो पड़े.
नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृत्यु के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.