Uttar Pradesh: गोंडा जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम का आर.पी. इंटर कॉलेज के मैदान में बने हेलीपैड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद मनकापुर के खंड विकास कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनावों की रणनीति पर मंथन किया.
मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने बड़ा दावा कर दिया- केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 2017 वाला इतिहास फिर दोहराएगी और प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार यूपी में कमल खिलेगा. चुनावी सियासत गरम है, डिप्टी सीएम के इस बयान से सपा खेमे में हलचल मचना तय माना जा रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य – डिप्टी सीएम उत्तर प्रदेश ने आगे कहा कि “2027 में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, जनता को विकास दिख रहा है, सपा का झूठ अब नहीं चलेगा” तो गोंडा से सियासत के इस गर्म बयान ने यूपी की सियासी फिजाओं को गरमा दिया है। देखना होगा कि सपा खेमा इस पर क्या पलटवार करता है!