Uttar Pradesh: डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस का सरकारी आवास किया आग के हवाले, पुलिस जांच में जुटी

Uttar Pradesh: बरेली में पोस्ट डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह के सरकारी आवास में किसी ने आग लगा दी. डिप्टी एसपी के सरकारी बंगले में आग की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिस वक्त उनके बंगले में आग लगी उस वक्त यशपाल सिंह होली के त्यौहार को लेकर क्षेत्र के भ्रमण पर थे। वही आग से बंगले में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। यशपाल सिंह का कहना है कि, जो कपड़े वो पहने हुए थे सिर्फ वही बचे है, इसके अलावा कुछ भी नहीं बचा.

Advertisement

गार्ड ने दी आग लगने की सूचना

यशपाल सिंह शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित सरकारी आवास पर रहते है। डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार रात होली को लेकर वो क्षेत्र के भ्रमण पर थे, उन्होंने बताया वो बहेड़ी के दौरे पर थे। इस दौरान उनके बंगले में आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटे देख जेल पर तैनात गार्ड ने फोन करके सूचना दी. जिसके बाद यशपाल सिंह अपने सरकारी बंगले पर पहुंचे,लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था.

सरकारी दस्तावेज और रिवाल्वर की मैगजीन भी जलकर हुई राख

डिप्टी एसपी इंटेलिजेंस यशपाल सिंह ने बताया कि, रात 8 बजकर 21 मिनट पर जेल के गार्ड ने उन्हें फोन करके आग लगने की जानकारी दी थी. तब उन्हें आग की जानकारी हुई, वो जब तक वापिस लौटे तब तक घर में रखा एक एक सामान जलकर राख हो गया था। उन्होंने बताया कि डबल बेड, सरकारी दस्तावेज, घर में खड़ी अल्टो कार समेत सबकुछ जलकर राख हो गया है, उनके तन पर जो कपड़े थे सिर्फ वही बचे हैं.

गौरतलब है कि, यशपाल सिंह बरेली में इंटेलिजेंस में 27 नवंबर 2021 से तैनात है, इससे पहले वो बरेली एलआईयू में भी डिप्टी एसपी रह चुके है, फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements