Left Banner
Right Banner

उत्तर प्रदेश: दुष्कर्म का प्रयास करने वाले बदमाश से देवा पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने के बाद गिरफ्तार

बाराबंकी: घर में घुस कर एक लड़की से दुष्कर्म का प्रयास और जानमाल की धमकी देने वाले वांछित को देवा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस ने गोली चला दी जो आरेापी के पैर में जा लगी. घायल होकर आरोपी वहीं गिर गया जिसका उपचार जिला अस्पताल ले जाकर कराया गया.

देवा पुलिस के अनुसार 26 सितंबर की रात थाना देवा पुलिस की संयुक्त टीम क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गश्त व चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक मुकदमे में वांछित शमशाद कहीं भागने की फिराक में है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ग्राम बैसखा से बड़ा ताल की ओर जाने वाले मार्ग पर पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया.

पुलिस ने उससेे रुकने के इशारे किया तो आरेापी ने भागने की कोशिश की. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लग गई. घायल होकर आरोपी वहीं गिर गया जिसे पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. आरोपी के पास से पुलिस को .315 बोर का अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस एक खोखा, 350 रूपए नगद बरामद किए गए है.

प्रभारी निरीक्षक देवा अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी ने घर में घुस कर एक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसका मुकदमा 25 सितंबर को दर्ज हुआ था. वांछित तलाश की जा रही थी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement