Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: सोनभद्र में पलटा डीजल टैंकर: ‘मुफ्त’ डीजल लूटने उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा!

Uttar Pradesh: सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्रा चौराहे के आगे शनिवार सुबह वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब अनपरा की ओर जा रहे इंडियन ऑयल का एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर में लदे हजारों लीटर डीजल सड़क पर बहने लगा, जिसके बाद मौके पर मुफ्त डीजल लूटने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

हादसा शनिवार सुबह नौकोठिया मोड़ के आगे हुआ. मुगलसराय से खड़िया जा रहे इस टैंकर के चालक सीताराम (पुत्र स्व. बीरबल, निवासी बनारस) ने बताया कि उनके आगे चल रही एक रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया. बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने टैंकर को बाईं ओर मोड़कर गड्ढे में उतार दिया, जिससे वह पलट गया.

टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल का रिसाव शुरू हो गया. यह खबर जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बोतल, डिब्बे और गैलन लेकर मौके पर पहुंच गए और बहते डीजल को भरने लगे. स्थिति को बिगड़ता देख तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और लोगों को वहां से हटाया. इस दुर्घटना में टैंकर चालक सीताराम और उनके खलासी को मामूली चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार पुलिस ने पास के एक स्थानीय डॉक्टर से कराया. हादसे के चलते वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की तत्परता से जल्द ही मार्ग को सुचारू कर दिया गया.

 

Advertisements
Advertisement