सुल्तानपुर: समग्र शिक्षा सुल्तानपुर के समेकित शिक्षा के अंतर्गत बीएसए उपेंद्र गुप्ता के निर्देश पर डेढ़ सौ दिव्यांग बच्चों को एक्सपोजर विजिट के तहत अयोध्या ले जाया गया, जहां पर बच्चों ने डोगरा रेजीमेंट,भरतकुंड आदि स्थान का भ्रमण किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अयोध्या एक्सपोजर विजिट को शनिवार सुबह जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने गोलाघाट में बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यहां खंड शिक्षा अधिकारी कुड़वार सुधीर कुमार सिंह ने दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए शुभकामना दी. दोपहर को अयोध्या पहुँचे दिव्यांग बच्चों ने डोगरा रेजिमेंट और भरतकुंड का भ्रमण करने के साथ गुप्तार घाट स्थित पार्क में खेलकूद की. डीसी श्याम सुंदर ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर डेढ़ सौ दिव्यांग बच्चों का एक्सपोजर विजिट अयोध्या में करवाया गया है.
इस दौरान स्पेशल एजुकेटर दिनेश वर्मा,जयप्रकाश वर्मा,राजेन्द्र बरनवाल, सुभाष यादव,पीएमश्री स्पेशल एजुकेटर मनोज कुमार,सतेंद्र कुमार,आनन्द कुमार,सुरेश कुमार,प्रेम सागर मौर्य,रंजीत कुमार,रेखा वर्मा,खुशबू यादव आर्यन प्रजापति, रजनी शुक्ला,अंजना,अंजली सिंह,अशोक मौर्य,राकेश,सन्तोष यादव सहित सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग बच्चे और स्पेशल एजुकेटर मौजूद रहे.