Vayam Bharat

Uttar Pradesh: बदायूं में तेंदुए के शावक को पेड़ पर दिखाई देने की चर्चा, देखें वीडियो

Uttar Pradesh: बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में एक पेड़ पर दो तेंदुआ के बच्चे (शावक) आपस में खेल कूद करते दिखाई देने की चर्चा क्षेत्र में फैल गई है, बताया जा रहा है कि यह पेड पर दिखाई दे रहे दोनों शावक सखानू से कुपरी गांव के बीच सरसों के खेत में खडे बबूल के पेड पर दिखाई दिए हैं, यह वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर बायरल हो रही है.

Advertisement

हालांकि वयं भारत इस बात की पुष्टि नहीं करता कि यह वीडियो कहां का है और कब का है, फिलहाल इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने सूचना वन विभाग को भी देने की बात कही है अब देखना यह होगा कि वन विभाग क्या कदम उठाता और तलाश के बाद क्या सच सामने आएगा.

Advertisements