Uttar Pradesh: बहराइच में पति-पत्नी में हुआ विवाद, नहर में लगाई छलांग, अनाथ हुए बच्चे

यूपी के बहराइच जिले के ग्राम पंचायत बड़गांवा निवासी दंपती ने मंगलवार रात को आपस में विवाद किया, इसके बाद दोनों ने गांव के निकट से निकली सरयू नहर में छलांग लगा दी. जिससे दोनों की मौत हो गई, बुधवार सुबह पुलिस ने दोनों के शवों बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गांवा निवासी अरविंद कुमार (35) पुत्र रघुराज का मंगलवार रात 11 बजे पत्नी लक्ष्मी (32) से विवाद शुरू हुआ. विवाद आधे घंटे चलता रहा, पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन रात 11.30 बजे तक विवाद चलता रहा, इसके बाद पति ने सरयू नहर में कूदने की बात कही तो पत्नी लक्ष्मी ने भी सरयू में कूदकर जान देने की बात कही.

इसके बाद दोनों ने सरयू नहर के किनारे पहुंचकर छलांग लगा दी, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस को घटना की जानकारी अरविंद के पिता रघुराज ने दी। रात में काफी तलाश के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला, वहीं बुधवार सुबह पति और पत्नी के शव सरयू नहर से बरामद हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों ने पारिवारिक विवाद के बाद नदी में कूदकर जान दी है, किसी की तरफ से कोई आरोप नहीं लगाया गया है.

दो बच्चों के सर से उठा साया
कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बडगांवा निवासी अरविंद कुमार की शादी सात वर्ष पहले लक्ष्मी के साथ हुई थी, दोनों को दो बेटे हैं, एक बेटा पांच साल का और दूसरा सात माह का है, दोनों की मौत से बच्चों के सर से माता पिता का साया उठ गया है.

Advertisements
Advertisement