Uttar Pradesh: श्रावस्ती में विवाद बना काल, महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सोनवा निवासी एक महिला ने पति से हुए विवाद के बाद विषाक्त पदार्थ खा लिया था, मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement

महिला की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आसपास के ग्रामीणों के अनुसार पति से विवाद के चलते महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था और पति ने ही महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हुई है.

पूरा मामला श्रावस्ती जिला के चिचड़ी भिठिया निवासी माधुरी देवी (27) ने पति से विवाद के बाद विषाक्त पदार्थ खा लिया था। महिला की हालत खराब होने पर पति अरुण कुमार ने उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया था, जहां पर डॉक्टर के द्वारा महिला का इलाज किया जा रहा था वहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह माधुरी ने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों की सूचना पर पहुंची मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. महिला की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.

Advertisements