Uttar Pradesh: खेत में शौच को लेकर हुआ विवाद, पांच लोग हुए घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा महंत रामपुर बनकट में इस खेत में शौच करने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष से काफी लोग एकत्र हो गए और मार पीट शुरू हो गई और मार पीट में पांच लोग घायल हो गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच घायलों को सीएचसी इकौना इलाज के लिए भेजा है.

Advertisement

घटना के समय शारदा प्रसाद पासवान अपने परिवार के साथ खेर में गेहूं की कटाई कर रहे थे इसी दौरान फिरोज पुत्र वसीयत अली डिब्बे में पानी लेकर खेत में शौच करने बैठ गया मना करने पर उसने जाति सूचक गालियां दी और फोन पर अपने साथियों को भी बुला लिया.

इस दौरान फिरोज और उसके साथियों ने लाठी डंडों से मारपीट की इस हमले में मिथुन पासवान, धर्मेंद्र पासवान ,आदित्य पासवान ,वकील पासवान और शारदा प्रसाद पासवान घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना में मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया.

पीड़ित शारदा प्रसाद ने थाना इकौना में शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने बताया है कि इससे पहले भी आरोपी पक्ष सांप्रदायिक विवाद खड़ा करने का प्रयास कर चुका है पुलिस ने फिरोज खान समेत पांच लोगों के खिलाफ दलित एक्ट और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है.

Advertisements