Uttar Pradesh: सहारनपुर भांग के ठेके पर विवाद: बीड़ी न देने पर युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Uttar Pradesh: सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के सरकारी भांग के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन सुमित की हत्या से जुड़ा है, बीती 16 मार्च 2025 की रात टीपी नगर जाने वाले रास्ते पर साकिब पुत्र वाजिद, निवासी ग्राम जमालपुर, थाना जनकपुरी, जो ट्रांसपोर्ट नगर में आयशर कैंटर पर हेल्पर का काम करता है, खड़ा होकर बीड़ी पी रहा था, इसी दौरान भांग के ठेके पर काम करने वाले सुमित ने साकिब से बीड़ी मांगी. जब साकिब ने बीड़ी देने से मना किया, तो सुमित ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

झगड़े के दौरान साकिब ने गुस्से में आकर चाकू निकाला और सुमित के पेट में वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, हत्या के बाद साकिब ने नौगजा पीर के पास नागदेव नदी किनारे एक पेड़ के पास आलाकत्ल चाकू फेंक दिया. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर अभियुक्त साकिब को टीपी नगर चक हरेटी जाने वाले रास्ते की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया.

इस पूरे मामले में सहारनपुर एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपीय ने घटना कबूल कर ली है.

Advertisements