उत्तर प्रदेश: पालतू मवेशी को बांधने को लेकर हुआ विवाद, मां और बेटियों पर किया गया लाठी डंडों से हमला

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना क्षेत्र में गाय को बढ़ने को लेकर विवाद हो गया जिसमें एक परिवार पर हमला कर दिया गया. जिसमें मां और बेटियां घायल हो गई घायल मन और बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

श्रावस्ती के इकौना क्षेत्र के खटीकनपुरवा की रहने वाली किशोरी कोमल सरयू नहर पर अपने पालतू मवेशी गाय को बांधने गई हुई थी वहां पर मौजूद जोगेंद्र यादव ने उसे ऐसा करने से मना किया , जिसका किशोरी के विरोध करने पर विपक्षी वहां पर एकत्र हो गए. आरोपियों ने किशोरी कोमल और उसकी बहन और मां रामवती को गालियां दी और लाठी डंडों से अचानक हमला कर दिया हमले की वजह से मां रामावती और दोनों बेटियों को गंभीर चोट आई हैं पीड़ित महिला रामावती ने इकोना थाने में कृष्ण देव, पवन यादव ,जोगेंद्र यादव समेत चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने मां और दोनों बेटियों को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना भेजा है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गाली देना, मारपीट धमकी देना और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisements