Uttar Pradesh: बारात में कहासुनी से शुरू हुआ विवाद, लाठी-डंडों तक पहुंचा झगड़ा, कई घायल

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर खादर गांव में बारात के दौरान मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया. बारात भगत जी के यहां आई थी, जिसमें मेवाराम अपने साले-सलौत के साथ शामिल हुआ था.

बारात चढ़त के समय किसी बात पर दारा पक्ष और बारातियों में विवाद हो गया। कहा जा रहा है कि पानी या गारे की छींटे पड़ने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते लाठी-डंडों की मारपीट में बदल गई.

मेवाराम और उसके रिश्तेदारों ने दारा पक्ष के युवक काले को पीटकर घायल कर दिया. पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

विवाद अगले दिन भी जारी रहा। दारा पक्ष के लोगों ने सुबह फिर से आकर मेवाराम पक्ष पर हमला किया। इसमें मेवाराम और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दोनों ओर के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Advertisements