Uttar Pradesh: हाथरस में पीसीएस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक…

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को नकलविहीन और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

4869 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, 13 केंद्र बनाए गए
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 22 दिसंबर, रविवार को जनपद में आयोजित होगी. इसमें कुल 4869 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए शहर के 13 केंद्रों का चयन किया गया है. परीक्षा दो सत्रों में होगी—पहला सत्र सुबह 9:30 से 11:30 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक.

जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर प्रतिबंधित सामग्री के प्रवेश को पूरी तरह रोका जाए. प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट, एक केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक तैनात रहेंगे.

उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर, पेयजल, बिजली, जनरेटर और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को परीक्षा से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए क्लॉक रूम की व्यवस्था करने को कहा गया ताकि परीक्षा के बाद उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा में तैनात कार्मिकों पर भी निगरानी रखी जाएगी.

परीक्षा केंद्रों में सैकसरिया इंटर कॉलेज, पीबीएएस इंटर कॉलेज, सरस्वती इंटर कॉलेज, श्री रामबाग इंटर कॉलेज, श्री अक्रूर इंटर कॉलेज, सेठ हरचरनदास गर्ल्स इंटर कॉलेज, डीआरबी इंटर कॉलेज, श्री उमेश चंद्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, मलखान सिंह इंटर कॉलेज, एमजी पॉलिटेक्निक, श्री रामेश्वरदार अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, सेठ फुलचंद बागला महाविद्यालय और सरस्वती महाविद्यालय शामिल हैं.

Advertisements
Advertisement