Uttar Pradesh: चारों जिलों के डीएम और सीडीओ संग मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक, विकास योजनाओं की प्रगति पर कसा शिकंजा

गोण्डा: देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शुक्रवार को मंडलीय अधिकारियों, चारों जिलों के जिलाधिकारी (DM) और मुख्य विकास अधिकारियों (CDO) के साथ मासिक समीक्षा बैठक की. इस बैठक में शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई. आयुक्त ने अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में योजनाओं को पूरा कर जनसामान्य को अधिकतम लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. 

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग पर विशेष जोर, एक्सपायरी दवाएं न करें रिसीव

आयुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को सख्त निर्देश दिए कि, अस्पतालों में खराब पड़े उपकरणों को तत्काल दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि, एक्सपायरी के करीब पहुंच रही दवाओं को अस्पतालों में स्वीकार न किया जाए और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जाएं. गर्भवती महिलाओं का पूरा डेटा ऑनलाइन फीड कर योजनाओं का लाभ देने में लापरवाही न हो, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी.

मुख्यमंत्री योजनाओं की समीक्षा, लाभार्थियों तक पहुंचे पूरा लाभ

बैठक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाएं, छात्रवृत्ति, दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा हुई. आयुक्त ने निर्देश दिए कि समय से सत्यापन प्रक्रिया पूरी कर लाभार्थियों को सभी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए.

ई-ऑफिस प्रणाली को मिले बढ़ावा, सरकारी कार्यों में आए पारदर्शिता

आयुक्त ने पेपरलेस कार्य प्रणाली को प्राथमिकता देने की बात कही. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) जल्द से जल्द बनवाएं और ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर कार्यों में पारदर्शिता लाएं.

राजस्व वसूली और कानून-व्यवस्था पर सख्त निर्देश

आयुक्त ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. तहसीलदारों और एसडीएम को पांच साल से अधिक पुराने कोर्ट मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए.

अपराध नियंत्रण को लेकर मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि गुंडों, माफियाओं और कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि, थाना दिवस और समाधान दिवस को अधिक प्रभावी बनाया जाए, ताकि शिकायतकर्ताओं को त्वरित न्याय मिल सके.

आगामी त्योहारों को लेकर सतर्कता के निर्देश

आयुक्त ने आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर नजर रखी जाए और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट रहे.

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

इस समीक्षा बैठक में डीआईजी, अपर आयुक्त, संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन, वन संरक्षक देवीपाटन, चारों जिलों के डीएम, सीडीओ, एसपी, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे.

 

Advertisements