लखीमपुर खीरी: शुक्रवार को खिली धूप और मिशन मैदान के तहत सभी 3106 परिषदीय स्कूलों में इनडोर, आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं नौनिहालो के चेहरों पर चमक लेकर आई. खेल के मैदान सूने पड़े हुए थे, उनमें खुशमिजाजी के साथ ढेरों बच्चे खेलते हुए दिखाई दिए। यूपी दिवस पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर मिशन मैदान के तहत तैयार आउटडोर खेल मैदान और इंडोरगेम मिंग जोन में एक साथ व्यापक स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सर्वप्रथम ब्लाक लखीमपुर के परिषदीय विद्यालय खेतौसा पहुंचकर मिशन मैदान के तहत रोशन हुए “खेल मैदान” का प्रमुख, क्षेत्र पंचायत दिव्या सिंह, बीएसए प्रवीण तिवारी संग फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने विभिन्न खेलो के तैयार खेल मैदान देखे. खो-खो और कबड्डी के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर हाथ मिलाया और परिचय जाना। लूडो, कैरम, चेस सहित छोटे शिशुओं को दुलारते हुए उन्हें खिलाए जा रहे खेलो को देखा. डीएम बैडमिंटन कोड बच्चों संग बैडमिंटन खेला और बच्चों में खेल के प्रति उत्साह का संचार किया.
बच्चों संग खेलकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने याद किया बचपन
इसके बाद डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्राथमिक विद्यालय पीरपुर पहुंचकर रूफटॉप इनडोर गेमिंग जोन का विद्यालय की नन्ही बालिका नैंसी के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया। गेमिंग जोन की सौगात प्रकार नौनिहाल खुशी से झूम उठे. बच्चों ने दौड़कर अपनी अपनी कुर्सियों पर स्थान लिया और लूडो, कैरम और के जैसे इंडोर गेम खेलते नजर आए। डीएम के साथ बच्चों ने गेमिंग जोन की दीवार पर टंगे बोर्ड पर निशाना भी लगाया. इस दौरान डीएम ने बच्चों को दुलारते हुए संवाद किया.
पीरपुर में डीएम ने चखा मिड डे मील, गुणवत्ता मिली आल इज वेल
परिषदीय विद्यालय पीरपुर में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने रसोईया द्वारा तैयार मिड डे मिल को तहरी की गुणवत्ता परखी। गुणवत्ता बेहतर मिलने पर उन्होंने रसोइया की सराहना की. और उसे प्रशंसा पत्र देने की बात कही। दिव्यांग शौचालय, रसोई घर सहित अन्य व्यवस्थाएं मिलने पर ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापिका की भी सराहना की.
डीएम डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर उत्तर प्रदेश 76वें स्थापना दिवस पर मिशन मैदान के तहत जिले के सभी 3106 परिषदीय विद्यालयों में इनडोर, आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इन खेल प्रतियोगिताओं में परिषदीय स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लियालिया. सभी ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर तालियां बटोरी.