Uttar Pradesh: दहेज लोभियों ने विवाहिता को घर से निकाला, एसएसपी के निर्देश पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है जहां विवाहिता को उसके पति और ससुरालियों ने दहेज के खातिर मारपीट की घर से निकाल दिया. महिला का आरोप है कि वो गर्भवती है उसके बाद भी ससुराल के लोगों ने उसके पेट पर लात मारी जिसके बाद अभी भी उसकी हालत ठीक नहीं है.

Advertisement

पीड़िता ने एसएसपी अनुराग आर्य से मामले की शिकायत की एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव मनकरा की रहने वाली निशा पुत्री मल्लन मंसूरी ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार उसका निकाह नदीम मंसूरी पुत्र रियासुद्दीन निवासी खानपुर निगडी के साथ किया था. निकाह के कुछ समय के बाद से ही उसके ससुरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. और बुलेट बाइक की मांग करने लगे ग्यारह मार्च को उसके साथ ससुरालियों ने दहेज के लिए मारा पीटा जिसके बाद उसके पिता ने परिवार को बचाने के लिए पति के खाते में डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए परंतु इसके बाद भी ससुरालियों ने उसको प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा सत्रह अप्रैल को फिर दहेज में एक लाख रुपए की मांग करते हुए ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट की जब उसने रूपये लाने को मना किया तो ससुरालियों ने उसको जमकर पीटा जिससे उसके गर्भ में चोट लग गई. अठारह अप्रैल को ससुरालियों ने एक लाख रुपए की और मांग को लेकर उसको घर से निकाल दिया किसी तरह वो दिल्ली से अपने गांव आई और परिवार को सारी बात बताई ,जिसके बाद उसके पिता इलाज के लिए तेईस अप्रैल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसका उपचार चल रहा है.

पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने उसके पति नदीम मंसूरी,सास रहींसन, ननद शहनाज,और साहिबा के खिलाफ थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए । एसएसपी के निर्देश पर मीरगंज पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements