Uttar Pradesh: अमेठी जनपद अमेठी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत थाना जामो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उपनिरीक्षक हरदेव बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुबह संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहन की चेकिंग के दौरान उमराडीह पुल के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवक की पहचान बृजेश कुमार (26 वर्ष), पुत्र मनीराम, निवासी लाला का पुरवा मजरे बलभद्रपुर, थाना जामो, जनपद अमेठी के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी को सुबह करीब 4:40 बजे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. थाना जामो पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी है.